कांगड़ा में ‘मिशन तृप्ति’ अभियान शुरू किया गया
काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान
जिला प्रशासन और महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त प्रयास से कांगड़ा में ‘मिशन तृप्ति’ अभियान शुरू किया गया है। अभियान के तहत जिले की 7731 गर्भवती महिलाओं और 6599 स्तनपान कराने वाली माताओं की नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी।
मिशन तृप्ति को कांगड़ा जिले में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू किया गया है और इसकी सफलता के बाद इसे अन्य जिलों में भी विस्तारित किया जा सकता है। इस मिशन का उद्देश्य गर्भधारण से लेकर शिशु के दो वर्ष की आयु तक पोषण की स्थिति में सुधार लाना है।जून माह में इस अभियान को सफल बनाने के लिए आंगनबाड़ी और आशा वर्करों को प्रशिक्षण दिया गया है। अब सप्ताह में एक बार सीडीपीओ खंड स्तर पर निगरानी करेंगे, जबकि हर माह जिला स्तरीय बैठक में उपायुक्त और विभागीय अधिकारी प्रगति की समीक्षा करेंगे।
वर्तमान में जिले में 0 से 6 माह तक के 3441 लड़के और 3096 लड़कियां तथा 6 माह से 3 वर्ष तक के 22,864 लड़के और 20,772 लड़कियां हैं। मिशन तृप्ति के माध्यम से इन सभी बच्चों को पोषण सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। अभियान में ‘मेरी कटोरी’ पहल को भी जोड़ा गया है। इसके तहत बच्चों के लिए अलग कटोरी में भोजन परोसा जाएगा ताकि पोषण की मात्रा को बेहतर तरीके से मापा और सुनिश्चित किया जा सके।जिला कांगड़ा में मिशन तृप्ति हो इस माह से शुरू कर दिया है। जून माह में प्रशिक्षण दिया गया है। महिलाओं को आंगनबाड़ी सहित आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से मॉनिटर किया जाएगा। इसके बाद खंड स्तरीय और जिला स्तर पर समीक्षा बैठक भी होगी।
0 Comments