Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गगरेट के उद्योगों में घुसा पानी

                                               गगरेट में बरसी आफत की बरसात, नदी नाले उफान पर

ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट 

गगरेट क्षेत्र में शनिवार रात्रि और रविवार सुबह भारी बारिश हुई है। खड्डों और स्वां नदी में उफान से लाखों का नुकसान हुआ है। गगरेट के औद्योगिक क्षेत्र में बहने वाला नाला सड़क पर आ गया। इससे छह के करीब उद्योगों के अंदर पानी घुस गया। 

कमल कौरा उद्योग में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ हैं। इस उद्योग में लगभग 4 फीट तक जलभराव हो गया। उद्योग की दीवार टूटने से कच्चा माल और सामान बह कर स्वां नदी में पहुंच गया। उद्योग में रखा सामान, ऑफिस, फर्नीचर व मशीनरी पूरी तरह से जलमग्न हो गई।औद्योगिक क्षेत्र में विभाग ने प्लाॅट तो आवंटित कर दिए और उद्योगपतियों ने करोड़ों रुपये लगा कर उद्योग भी लगा लिए लेकिन सरकार ने पानी की उचित निकासी के प्रबंधक नहीं किए। 

पहली ही बरसात में उद्योगों की हालत खस्ता हो गई हैं। उद्योग के मैनेजर संजय सिंह ने बताया कि इस बारिश से उनके उद्योग में लगभग एक करोड़ का नुकसान हुआ है। कुछ सामान भारी बारिश के कारण नदी में बह गया। वहीं, ऑफिस में भी पानी भरने से सारा सामान खराब हो गया हैं। वहीं, गगरेट के भरवाईं मार्ग पर बनी नालियों के भरने से बरसाती पानी दुकानों और घरों में भी घुस गया। उधर, गगरेट ऊना सड़क मार्ग पर भारी बरसात का पानी आने से मार्ग पर वाहनों की आवाजाही कुछ समय के लिए बंद रही। गगरेट क्षेत्र के सभी नाले और खड्डें उफान पर थे।





Post a Comment

0 Comments

रोटरी क्लब धर्मशाला सेंट्रल द्वारा पौधारोपण, राशन वितरण एवं डॉक्टरों का सम्मान समारोह आयोजित