Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

स्याठी गांव के बाशिंदों की जीवनभर की पूंजी पलभर में मिट्टी

                                     मानसून से मिले जख्मों को देखकर लोग चक्कर खाकर गिरे 

मंडी,ब्यूरो रिपोर्ट 

आपदा ने धर्मपुर के स्याठी गांव के बाशिंदों की जीवनभर की पूंजी पलभर में मिट्टी में मिला दी है। मानसून से मिले जख्मों को देखकर लोग चक्कर खाकर गिर रहे हैं। अपना सब कुछ गवां चुके दंपती कृष्ण सिंह और राजो को तो अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है। कृष्ण सिंह को एम्स बिलासपुर ले जाया गया है जबकि राजो को सरकाघाट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

नुकसान इतना है कि देखा नहीं जा रहा है। सोच में डूबे परिवार अब बीमार होने लगे हैं। गांव में अजीब सी खामोशी है, सन्नाटा पसरा है।राहत शिविरों में रह रहे ग्रामीण सहम गए हैं। बादल फटने से पहले गांव खुशहाल था, लेकिन पानी आते ही पलभर में मिट्टी बन गया। एक मकान के चारों ओर खाई बन गई है लेकिन मकान टिका है। ग्रामीणों की अब रोते-जागते हुए दिन-रात बीत रहे हैं। भय और चिंता के बीच ग्रामीण बस एक-दूसरे को देखकर भावुक हो रहे हैं। प्रभाविताें के जहन में बस एक ही सवाल बार-बार आ रहा है कि आगे क्या होगा? बच्चों के साथ अपने भविष्य की चिंता चेहरे पर साफ झलक रही हैं।मुख्यमंत्री का आश्वासन गांववासियों के लिए उम्मीद की किरण बनकर सामने आया है। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि प्रभावितों को पूर्ण मुआवजा दिया जाएगा। आपदा के बाद गांव के प्रभावित परिवारों को मंदिर में अस्थायी रूप से ठहराया गया है। मंदिर की सराय में गुजर बसर हो रहा है। मंदिर परिसर में ही भोजन, पानी और जरूरत का अन्य सामान पहुंचाया जा रहा है।ग्रामीणों पार्वती देवी, शनिचरू, डुमणू, धनी राम, हल्कू, विशाल, रजनीश, देशराज, संतोष आदि ने कहा कि आपदा ने उनके जीवन को बिखेर दिया है।

 एक इंच जमीन उपलब्ध नहीं है, जहां मकान बनाया जा सके। तन में पहने कपड़े के अलावा कुछ नहीं बच पाया है। बच्चों के प्रमाणपत्र, गहने, नकदी, जरूरी दस्तावेज सब बह गया है। रात को इसी चिंता में नींद तक नहीं आ रही है। लौंगणी पंचायत प्रधान मीना देवी, उपप्रधान पृथी और पूर्व प्रधान देशराज पालसरा की देखरेख में आपदा प्रभावितों को हर सहायता मुहैया करवाई जा रही है।प्रदेश में भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं से प्रभावित चल रहे जिला मंडी के करसोग, गोहर, थुनाग में एनडीआरएफ ने मोर्चा संभाल लिया है। जंजैहली के लिए टीम रवाना हो गई है। आपदा से प्रभावित 357 लोगों की मदद के लिए धर्मपुर, पधर, गोहर और मंडी शहर में पांच जगह राहत शिविर स्थापित किए गए हैं। अन्य प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचने के लिए प्रशासन को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क और संचार नेटवर्क ध्वस्त होने से राहत कार्यों में परेशानियां आ रही हैं। हिमाचल सरकार ने केंद्र को मानसून के दौरान हुए नुकसान से अवगत कराते हुए वित्तीय सहायता देने के लिए पत्र भी लिखा है।


Post a Comment

0 Comments

इन्साफ संस्था ने चन्द्र शेखर वाटिका में पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा लगाने की रखी मांग