डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड और लैब होंगी स्थापित
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश के आदर्श अस्पतालों में मरीजों को 350 तरह के टेस्टों की सुविधा मिलेगी। कई अस्पतालों में लैब स्थापित की गई है, जबकि शेष में इन्हें स्थापित किया जाना है।
इसके अलावा इन संस्थानों में डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड मशीनें भी लगाई जाएगी। सरकार आने वाले समय में चुनिंदा आदर्श अस्पतालों में एमआरआई की सुविधा भी उपलब्ध होगी। प्रदेश सरकार इन अस्पतालों को आधुनिक चिकित्सा सुविधा से लैस करने जा रही है। अभी 49 आदर्श अस्पताल बनाए गए हैं। शेष विधानसभा क्षेत्रों के कई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को भी आदर्श अस्पताल का दर्जा बढ़ाकर वहां, बिस्तर, उपकरण, डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ की तैनाती की जानी है।
इन अस्पतालों में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की तैनाती की जा रही है, जिससे मरीजों को मेडिकल कॉलेजों पर निर्भर न रहना पड़े। अभी इनमें विभिन्न विभागों के छह विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की जाएगी। इनमें गायनी, पीडियाट्रिक्स, आर्थो, मेडिसन, सर्जरी, रेडियोलॉजी शामिल हैं। प्रदेश सरकार नर्सों और फार्मासिस्टों के रिक्त पदों को भी भरेगी। विशेषज्ञ चिकित्सा तैनात होने से हिमाचल के छह मेडिकल कॉलेजों में मरीजों का कम भार पड़ेगा। प्रदेश सरकार ने हिमाचल में लोगों को घर-द्वार बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने का फैसला किया है। इसके लिए आदर्श स्वास्थ्य संस्थान बनाए जा रहे हैं। अधिकांश आदर्श अस्पतालों में डॉक्टरों की तैनाती की गई है।
0 Comments