Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जन्माष्टमी से राधाष्टमी तक मणिमहेश यात्रा में हुई 16 श्रद्धालुओं की मौ#त

                                                     मणिमहेश यात्रा में हादसा: 16 भक्तों की दुखद मृत्यु

चम्बा,ब्यूरो रिपोर्ट 

मणिमहेश यात्रा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से लेकर राधाष्टमी तक 16 श्रद्धालुओं की मौत हुई है। उपायुक्त चंबा मुकेश रेप्सवाल ने बताया कि बारिश के दौरान करीब 15 हजार श्रद्धालु कई स्थानों पर फंस गए थे। इनमें से करीब 10 हजार श्रद्धालुओं को निकाल लिया गया है।

 अभी करीब 5 हजार श्रद्धालु फंसे हुए हैं। गौरीकुंड, धन्छो समेत विभिन्न पड़ावों पर 500 के करीब एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, गृहरक्षक, कुगति-भरमौर के दुकानदार हैं। जिन्हें सोमवार ओर मंगलवार तक वापसी करने के आदेश जारी किए गए हैं। प्राकृतिक आपदा के दौरान जिला में भारी नुकसान हुआ है। उपायुक्त ने सोशल मीडिया पर भ्रांतियां फैलाने वालों को सचेत किया है कि वे ऐसा न करें। इधर, रविवार को भरमौर में फंसे 3,500 मणिमहेश यात्री निकाले गए। अभी भी जिले में चार से पांच हजार तक श्रद्धालु हड़सर, चंबा और भरमौर के बीच रास्ते में फंसे हुए हैं। 

रविवार को इन यात्रियों को एचआरटीसी की 26 बसों और अन्य वाहनों में पठानकोट, कांगड़ा और अन्य स्थानों की ओर भेजा गया। हालात को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से भरमौर से पैदल ही जांघी तक श्रद्धालुओं को भेजा जा रहा है।जहां से आगे एचआरटीसी की निशुल्क बस सेवा, निजी बसों, स्कूली बसों, टैक्सियों और माल वाहक वाहनों के जरिये श्रद्धालुओं को जिला कांगड़ा, ऊना, मंडी समेत अन्य जिलों में पहुंचाया जा रहा है। उधर, कुल्लू-मनाली एनएच छह दिन बाद भी बंद है। हालांकि, मनाली के लिए वाया वामतट से होकर बड़े वाहनों के लिए मार्ग को बहाल कर दिया गया है। इससे कुछ राहत मिली है।

Post a Comment

0 Comments

आईआईटी मंडी के शोधकर्ताओं ने विकसित की लचीली एवं टिकाऊ 2डी सामग्री निर्माण