Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शतुद्री वंदन अभियान: नौवें दिन दल पहुँचा ज्योतिपतन

                           सेलिंग एक्सपीडिशन की सफलता: अभियान दल ने किया ज्योतिपतन आगमन

बिलासपुर,ब्यूरो रिपोर्ट 

 हिमाचल प्रदेश की प्रथम नेवल यूनिट एनसीसी द्वारा आयोजित शतुद्री वंदन सेलिंग एक्सपीडिशन का आज नौवां दिन रहा। कैडेट्स ने मंडली से प्रस्थान कर पुरोहियाँ और भाखड़ा नकराना होते हुए लगभग 42 किलोमीटर का लंबा नौकायन कर ज्योतिपतन में डेरा डाला। 

पूरे रास्ते कैडेट्स ने सतलुज जलाशय की सुंदरता का अनुभव किया और यहां फैले द्वीपों का अवलोकन किया, जिन्हें पर्यटन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है।नकराना पहुँचकर कैडेट्स ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में “बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ” विषय पर जागरूकता रैली निकालकर स्थानीय लोगों को प्रेरित किया। इस दौरान ग्रामीणों, छात्रों और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और कैडेट्स के प्रयासों की सराहना की। अभियान दल जब ज्योतिपतन पहुँचा तो स्थानीय लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और कैडेट्स को प्रोत्साहित किया।अभियान के दौरान रास्ते में विभिन्न नौका घाटों की सफाई कर कैडेट्स ने स्वच्छता का संदेश भी दिया। 

आज अभियान में उत्साह और प्रतिस्पर्धा का नया रंग तब जुड़ा जब तीनों नौकाओं के बीच नौकायन प्रतियोगिता करवाई गई। इसमें सतलुज दल ने रावी और व्यास दल को पीछे छोड़ते हुए जीत दर्ज की। प्रतियोगिता में कैडेट्स ने नाव संचालन, संतुलन और टीमवर्क की अद्भुत झलक प्रस्तुत की।कमांडिंग ऑफिसर कमांडर सज्जन कुमार ने कहा कि “आज नौवां दिन होने के बावजूद कैडेट्स का जोश और अनुशासन काबिले तारीफ है। कठिन परिस्थितियों में भी उनका साहस और ऊर्जा यह दर्शाता है कि एनसीसी युवाओं को सच्चे अर्थों में जिम्मेदार और मजबूत नागरिक बनाती है।” उन्होंने आगे कहा कि स्थानीय लोगों का सहयोग और सराहना इस अभियान को और भी विशेष बना रही है।


Post a Comment

0 Comments

ग्राम पंचायत लाड़थ में सरकारी सीमेंट बना पत्थर