Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बीबीएमबी लगाएगा 13 हजार मेगावाट क्षमता के पावर प्रोजेक्ट

                                    10 अक्तूबर को चंडीगढ़ में बोर्ड की बैठक में इसका निर्णय लिया गया

मंडी,ब्यूरो रिपोर्ट 

भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) हिमाचल सरकार के साथ मिलकर 13 हजार मेगावाट के बड़े हाइड्रो प्रोजेक्ट राज्य में लगाने वाला है।

10 अक्तूबर को चंडीगढ़ में बोर्ड की बैठक में इसका निर्णय लिया गया है। इसमें हिमाचल प्रदेश सरकार और बीबीएमबी के अधिकारियों ने एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) का ड्राफ्ट बनाया है, जिसके तहत एक पार्टनर स्टेट कमेटी बनाई गई है।यह कमेटी 31 अक्तूबर को एक बार फिर अंतिम निर्णय लेगी कि किस तरह से हाइड्रो प्रोजेक्ट का निर्माण करना है। 31 अक्तूबर के बाद बीबीएमबी कांगड़ा जिले में पौंग बांध पर प्रदेश के सबसे बड़े 2800 मेगावाट और भाखड़ा में 1500 मेगावाट के प्रोजेेक्ट की डीपीआर पर काम शुरू कर देगा। 

जैसे ही एमओयू साइन हो जाएगा, बोर्ड इन दोनों प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार करवाएगा, जिसमें 18 महीने लगेंगे। उसके बाद सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड को प्रोजेक्ट भेजा जाएगा।इन दोनों प्रोजेक्ट की डीपीआर बनाने और पास होने में दो साल लगेंगे। जैसे ही हरी झंडी मिलेगी इन प्रोजेक्ट को बीबीएमबी अवॉर्ड करने के बाद चार साल के अंदर बनाएगा। इन दोनों प्रोजेक्ट को मिलाकर करीब 13 हजार मेगावाट की क्षमता के दूसरे प्रोजेक्ट पर बीबीएमबी काम शुरू कर देगा। इन प्रोजेक्टों पर 65 हजार करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

Post a Comment

0 Comments

अब आदि हिमानी चामुंडा मंदिर के विकास में नहीं चलेगा कोई बहाना