पुलिस ने जारी किया ‘नो टॉलरेंस’ अलर्ट
काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट
दिवाली पर्व के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग मचाने और भीड़ के बीच पटाखे फोड़ने वालों पर इस बार पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। जिला भर के मुख्य बाजारों में सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने नो टॉलरेंस का रवैया अपनाने का फैसला किया है।
त्योहार के मद्देनजर, सभी पुलिस थाना और चौकी प्रभारियों को विशेष निर्देश जारी किए गए हैं। बाजारों और भीड़ वाले क्षेत्रों में सादी वर्दी में पुलिस की टीमें तैनात रहेंगी। अन्य स्थानों पर लगातार गश्त की जाएगी ताकि हुड़दंगियों पर नजर रखी जा सके। भीड़ के बीच पटाखे फोड़कर लोगों को परेशान करने वालों और दुर्घटना की संभावना पैदा करने वालों के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाएगी।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांगड़ा बीर बहादुर ने बताया कि पुलिस जिला के अंतर्गत सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट रहने और गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
दिवाली पर बाजारों में खरीदारी के लिए भारी भीड़ उमड़ती है। सड़क किनारे पटाखे फोड़ने से न केवल यातायात बाधित होता है, बल्कि दुर्घटनाओं की संभावना भी बनी रहती है। लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रभारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।दिवाली पर्व पर आगजनी की घटनाओं की आशंका को देखते हुए अग्निशमन विभाग भी पूरी तरह मुस्तैद है। विभाग ने अपने कर्मचारियों की छुट्टियां 21 अक्तूबर तक रद्द कर दी हैं। दिवाली के दिन संभावित जोखिम वाले क्षेत्रों में अग्निशमन वाहन तैनात किए जाएंगे। अग्निशमन केंद्रों में पर्याप्त कर्मचारी तैनात रहेंगे और उपकरणों तथा वाहनों की मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया गया है।
0 Comments