अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू
ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट
पुलिस थाना सदर के तहत घंडावल गांव में रविवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान गुरदेव चंद निवासी गांव बटूही जिला ऊना के तौर पर हुई है।
पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार नीलम कुमारी पत्नी गुरदेव चंद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने घंडावल में सड़क किनारे किराये पर मकान लिया हुआ है। रविवार रात को काम पर छुट्टी होने के कारण वह किराये के मकान में ही थी। शाम करीब सात बजे सड़क पर किसी के टकराने की जोर से आवाज आई।
शोर शराबा सुनकर वह अपने बेटे के साथ मौके पर पहुंची तो देखा कि उसका पति गुरदेव चंद लहूलुहान हालत में सड़क पर गिरा है। उन्होंने एंबुलेंस की मदद से गुरदेव को ऊना अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला ने बताया कि उसके पति की मौत किसी अज्ञात वाहन चालक की तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण हुई है। पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बताया कि मामले की जांच जारी है। आरोपी वाहन चालक का पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरे जांचे जा रहे हैं।
0 Comments