Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कोटला-बड़ोग में बनेगा आधुनिक नशामुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र

                                                              इस केंद्र की क्षमता 100 बिस्तरों की होगी

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सिरमौर जिले के  कोटला-बड़ोग में एक आधुनिक नशामुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र के निर्माण के संबंध में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।


मुख्यमंत्री ने बताया कि इस केंद्र की क्षमता 100 बिस्तरों की होगी और इसमें पुस्तकालय, व्यायामशाला, खेलकूद जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी, साथ ही कौशल एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण की भी व्यवस्था होगी। चिकित्सा सेवा प्रदान करने के लिए डॉक्टर, नर्स और अन्य कर्मचारी भी नियुक्त किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस परियोजना के लिए 534.36 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं और आवश्यकता पड़ने पर और धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी।सोलन और सिरमौर के उपायुक्त वर्चुअल माध्यम से बैठक में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने उन्हें केंद्र की स्थापना के लिए पशुपालन विभाग की भूमि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को हस्तांतरित करने के निर्देश दिए। 



Post a Comment

0 Comments