शिक्षा निदेशालय ने सभी स्कूलों के लिए जारी की नई अधिसूचना
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
शिक्षा मंत्रालय ने सभी विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों को 30 नवंबर तक अपनी मार्कशीट और शैक्षणिक अभिलेख डिजिलॉकर पोर्टल पर अपलोड करने के सख्त निर्देश दिए हैं। यह निर्णय राष्ट्रीय शैक्षणिक रिकॉर्ड को डिजिटल रूप से सुरक्षित और आसानी से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लिया गया है।मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि यदि यह निर्देश समय सीमा के भीतर नहीं पूरा किया जाता, तो 2021 से 2024 तक की कोई भी मार्कशीट पोर्टल पर अपलोड नहीं की जाएगी।
इसके लिए संबंधित संस्थान पूरी तरह से जिम्मेदार होंगे। साथ ही, प्रदेश शिक्षा निदेशालय ने भी इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। साथ ही, मंत्रालय ने छात्रों से भी अपील की है कि वे डिजिलाॅकर पर अपना अकाउंट बनाएं ताकि सभी शैक्षणिक दस्तावेज डिजिटल रूप से उपलब्ध हो सकें। इस पहल के तहत राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लक्ष्यों को पूरा किया जा रहा है, जिसमें डिजिटल शैक्षणिक व्यवस्था को प्राथमिकता दी गई है।
यदि विश्वविद्यालयों और छात्रों द्वारा निर्धारित समय सीमा तक ये कार्य पूरे नहीं होते, तो छात्रों को आगामी प्रवेश प्रक्रियाओं, सरकारी भर्ती, प्रतियोगी परीक्षाओं, उच्च शिक्षा में आवेदन, और विदेश में दस्तावेज़ सत्यापन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में कठिनाइयां आ सकती हैं। इसके चलते सभी विश्वविद्यालयों को जल्द से जल्द अपने डाटा को एनएडी पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है।


.jpg)
0 Comments