Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

टीजीटी आर्ट्स की परीक्षा 12 से 16 जनवरी तक, एडमिट कार्ड एक सप्ताह पहले होंगे जारी

                        उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र व समय की जानकारी समय रहते मिलेगी, तैयारियां तेज

हमीरपुर,ब्यूरो रिपोर्ट 

राज्य चयन आयोग हमीरपुर ने टीजीटी आर्ट्स पोस्ट कोड 25001 के पदों को भरने के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) की तिथियां घोषित कर दी हैं। परीक्षा 12 से 16 जनवरी तक होगी। परीक्षा से एक सप्ताह पूर्व अभ्यर्थियों को रोल नंबर और एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे।हर दिन तीन शिफ्टों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। टीजीटी नॉन मेडिकल की परीक्षा 25, 26 और 27 दिसंबर को होगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को 18 दिसंबर शाम पांच बजे के बाद रोल नंबर और एडमिट कार्ड जारी करने के लिए आयोग की वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध करवा दिया जाएगा। इस परीक्षा के लिए 17 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

परीक्षा तीन शिफ्टों में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 8:30 से 10:30 बजे तक, दूसरी शिफ्ट दोपहर 12 से दो बजे तक तथा तीसरी शिफ्ट शाम 3:30 से 5:50 बजे तक होगी। वहीं, टीजीटी मेडिकल की परीक्षा का वीरवार को अंतिम दिन रहा। इसमें 12,866 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे। इनमें से 11,194 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।टीजीटी आर्ट्स पोस्ट कोड 25001 के पदों को भरने के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा 12 से 16 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। टीजीटी नॉन मेडिकल की परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को 18 दिसंबर शाम को रोल नंबर और एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे।




Post a Comment

0 Comments