Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सरकारी स्कूलों में वार्षिक समारोह की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तय, आदेश जारी

       शिक्षा विभाग ने सभी प्रधानाचार्यों व मुख्याध्यापकों को समयसीमा का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में चालू शैक्षणिक सत्र के लिए 31 दिसंबर तक वार्षिक समारोह आयोजित हो सकेंगे। इसके बाद किसी भी स्थिति में समय-सीमा नहीं बढ़ाई जाएगी। शिक्षा निदेशक की ओर से प्रदेश के सभी उपनिदेशकों को जारी आदेशों में कहा गया है कि सरकार पहले ही वार्षिक समारोह के लिए 30 नवंबर 2025 की कटऑफ तिथि निर्धारित कर चुकी थी। इसके बावजूद जिन स्कूलों में तय समय तक समारोह आयोजित नहीं हो पाए हैं, उनसे अब स्कूलवार विस्तृत रिपोर्ट मांगी जाएगी

आदेशों के अनुसार जिन शिक्षण संस्थानों में 30 नवंबर तक वार्षिक समारोह नहीं हो सका, उन्हें इसके मजबूर हालात और ठोस कारणों का उल्लेख करते हुए रिपोर्ट तैयार करनी होगी। यह रिपोर्ट संबंधित उपनिदेशकों के माध्यम से 15 जनवरी 2026 तक शिक्षा निदेशालय को भेजना अनिवार्य किया गया है। 31 दिसंबर 2025 के बाद किसी भी स्कूल को वार्षिक समारोह आयोजित करने की अनुमति नहीं होगी। निर्देशों की अवहेलना करने वाले स्कूल प्रमुखों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी



Post a Comment

0 Comments