बैंक ने जारी किया नोटिफिकेशन
सोलन,ब्यूरो रिपोर्ट
जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के निदेशक मंडल की बैठक चेयरमैन मुकेश शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इसमें बैंक के संचालन, विस्तार और कर्मचारियों और ग्राहकों के हितों से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के 31 और आईटी असिस्टेंट का एक नया पद भरने की मंजूरी के लिए प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव सोसायटी को भेजा गया। इन पदों पर आईबीपीएस के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया होगी।बैंक की ओर से लंबित एवं पुराने एनपीए खातों के निपटारे के लिए एक महत्वपूर्ण वन टाइम सेटलमेंट योजना लागू की गई है। यह योजना 15 दिसंबर से प्रभावी होकर 31 मार्च तक जारी रहेगी।
इसमें ग्राहक अपने लोन का एकमुश्त भुगतान कर सकेंगे, जिसमें कुछ रियायतें भी मिलेंगी। इसके अलावा बैंक ने अपने कर्मचारियों को एक्स-ग्रेशिया के रूप में 1.40 करोड़ जारी किया गया। बैंक के कर्मचारियों एवं डेपेंडेंट्स के स्वास्थ्य कल्याण के लिए मैक्स अस्पताल के साथ एक महत्वपूर्ण करार को लेकर बोर्ड की मंजूरी दी गई।बैंक कर्मचारी एवं डेपेंडेंट्स की सभी स्वास्थ्य सुविधाओं पर 10 से 20 फीसदी की छूट प्राप्त करेंगे। बैंक का वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट और ऑडिटेड वित्तीय विवरण निदेशक मंडल के समक्ष प्रस्तुत किए। बैंक ने इस वर्ष 20.2 करोड़ का शुद्ध लाभ कमाया है। बैंक का कुल व्यवसाय 2139.21 करोड़ तक पहुंच गया है।
बैंक की बैलेंस शीट मजबूत है और आरक्षित, अधिशेष निधि बढ़कर 136.96 करोड़ रुपये हो गई है। बैंक का शुद्ध एनपीए शून्य है। निदेशक मंडल ने अंकेक्षण रिपोर्ट पर संतोष जताया है और प्रबंधन को बैंक की रेटिंग वर्तमान बी प्लस से बढ़ाकर ए करने के लिए सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए। बैठक में बैंक के प्रबंध निदेशक पंकज सूद एवं बैंक के निदेशक योगेश भारतीया, विजय ठाकुर, संजीव कौशल, लाज किशोर, रोशन वर्मा और लक्ष्मी ठाकुर उपस्थित रहे।बैंक कर्मचारियों को पर्यटन से संबंधित सेवाओं पर विशेष छूट प्रदान करने के लिए हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग के साथ भी समझौता किया जाएगा। जिसके तहत 15 फीसदी रूम बुकिंग पर और 20 फीसदी रेस्तरां पर डिस्काउंट दिया जाएगा।
.jpg)

.jpg)
0 Comments