Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शिमला ढली के पास दर्दनाक कार हा*दसा, एक व्यक्ति की मौ*त

                                               चार लोग घायल, सभी का आईजीएमसी में चल रहा है उपचार

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

ढली बाजार के पास कार हा*दसे में एक बुजुर्ग की मौ*त हो गई है जबकि चार लोग घायल हो गए हैं। हा*दसा उस समय हुआ जब सभी लोग शिमला की ओर जा रहे थे। इसी दौरान कुफरी से कुछ मीटर पहले गाड़ी अनियंत्रित होकर मशोबरा सड़क पर जा गिरी।मृ*तक की पहचान 88 वर्षीय केएल बेक्टा निवासी कोटखाई के रूप में हुई है। सभी घायल आपस में रिश्तेदार थे। जानकारी के अनुसार घटना सुबह 9:50 बजे की है, जब केएल बेक्टा, सुमित्रा, सुशील, मधु और प्रबल कुफरी की ओर से शिमला जा रहे थे। इस दौरान जब गाड़ी कुफरी मशोबरा बाइफरकेशन से कुछ मीटर पहले किसी कारणवश गाड़ी अनियंत्रित दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इससे गाड़ी मशोबरा मार्ग पर जाकर गिरी। हा*दसा देखकर आसपास लोग और ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए आईजीएमसी अस्पताल ले जाया गया लेकिन 88 वर्षीय केएल बेक्टा को डॉक्टरों ने मृ*त घोषित कर दिया। अन्य चारों का उपचार किया जा रहा है।

कार में सवार सभी लोग आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। घायलों में केएल बेक्टा की पत्नी सुमित्रा, बेटी, मधु, दामाद सुशील को दोहता प्रबल शामिल है। प्रारंभिक जांच के मुताबिक हादसे के समय प्रबल चला रहा था। सभी का उपचार अस्पताल में चल रहा है। ढली पुलिस ने इस संबंध में केस दर्जकर हादसे के कारणों की छानबीन के लिए मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है। इसके साथ ही घायलों के बयान भी जल्द लिए जाएंगे। एसएसपी संजीव कुमार गांधी ने बताया कि हादसे में एक बुजुर्ग की मौ*त हो गई है। हा*दसे के कारणों की छानबीन की जा रही है।हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के समीप सर्कुलर रोड पर सोमवार सुबह के समय दो कारों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा है। सुबह के समय हुए इस हादसे की वजह से सर्कुलर रोड पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई। इस वजह से लोगों को ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ा। मामला सोमवार सुबह के समय 9:30 बजे का बताया जा रहा है, जब विपरीत दिशा से आ रही दो कारें आपस में टकरा गई।

 टक्कर की वजह से दोनों वाहनों को नुकसान पहुंचा है। वहीं बीच सड़क में हुए इस हा*दसे के बाद हाईकोर्ट से टॉलैंड और लिफ्ट की ओर वाहनों की कतारें लग गईं। इस वजह से कार्यालय जाने वाले कर्मचारियों और स्कूली बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहनों को हटाने के बाद यातायात बहाल करवाया। हालांकि दोनों पक्षों की ओर से शिकायत नहीं मिलने पर इस संबंध में कोई कानूनी कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। रामपुर बुशहर थाना के तहत बशरी के पास छल्लेनी मोड़ पर एक कार खाई में गई। हादसे में कार चालक की मौ*त हो गई। हादसा रविवार शाम को हुआ। जानकारी के अनुसार भगवान दास (72)निवासी गांव रामपुर जिला शिमला अपनी कार में दलोग से अ बशरी जा रहे थे। जब वह रविवार शाम को लगभग 06:30 बजे बशरी के पास छल्लेनी मोड़ पर पहुंचे तो नियंत्रण खो दिया और कार सड़क से लगभग 500 मीटर नीचे गिर गई। दुर्घ*टना में चालक भगवान दास की मौके पर ही मृ*त्यु हो गई। डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने बताया कि आगामी कार्रवाई की जा रही है।



Post a Comment

0 Comments

आदि हिमानी चामुंडा मंदिर के कपाट हुए बंद