सोलन जिले की एक पंचायत में हुआ हादसा
सोलन,ब्यूरो रिपोर्ट
सोलन विधानसभा क्षेत्र की कोरो कैंथड़ी पंचायत के गांव गोल में बारिश के दौरान एक चट्टान के नीचे दबने से 15 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई। वह अपनी बहन के साथ घर से दूध लेकर गांव में जा रही थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार मृतक हिमानी अपनी बहन रेणु के साथ सुबह करीब 10:00 बजे गांव में दूध देने के लिए जा रही थी। दोनों बहनों में करीब 5 से 6 फीट की दूरी थी। इस दौरान जब वह घर से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर पहुंची तो अचानक पहाड़ी से एक चट्टान आ गिरी और 15 वर्षीय हिमानी इसके नीचे जब गई। रेणु ने तुरंत वहां पर एक घर में जाकर लोगों को बुलाया। लोगों ने चट्टान को हटाया, मगर तब तक हिमानी दम तोड़ चुकी थी। इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंची व शव को कब्जे में लेकर एमएमयू अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। हिमानी के पिता दुनी चंद पिकअप चलाते हैं और घटना के समय वह पिकअप में सामान लेकर शिमला गए हुए थे। घटना के बाद क्षेत्र में मातम का माहौल है। उधर, एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है।
.jpg)
.jpg)
0 Comments