Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

फुलां देवी ठाकुरदास कड़ोल चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन डॉक्टर राम सूद ने Blood Bank Society Palampur को एंबुलेंस के लिए दिए 22 लाख 50 हजार

पालमपुर :बीके सूद मुख्य  संपादक

फुलां देवी ठाकुरदास कड़ोल चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन एवं सुविख्यात समाजसेवी एवंफुलां देवी ठाकुरदास कड़ोल चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन डॉक्टर राम सूद  ने ब्लड बैंक सोसायटी पालमपुर को आधुनिक सुविधाओं से लैस एक अत्याधुनिक एंबुलेंस दान की जिसके लिए उन्होंने 22 लाख 50 रुपए का चेक ब्लड बैंक सोसायटी पालमपुर के नाम दिया ऐसा नहीं कि डॉ रामकुमार सूद में इतनी बड़ी राशि पहली बार दान की है वह अक्सर दान करते वक्त यह नहीं देखते कि उनके बैंक बैलेंस में कितना पैसा बाकी रह गया है और उन्हें कितना दान करना चाहिए उनकी सोच बिल्कुल दानवीर कर्ण की तरह है जिसके बारे में एक किस्सा आता है कि

एक बारअर्जुन ने कृष्ण से पूछा की सब कर्ण की इतनी प्रशांसा क्यों करते हैं? की अर्थ कारण ही सबसे बड़े दानवीर हैं तब प्रतियोगिता में कृष्ण ने दो पर्वतों को सोने में बदल दिया और अर्जुन से कहा के इस सोने को गांव वालों में बांट दो। अर्जुन ने सारे गांव वालों को बुलाया और पर्वत काट-काट कर देने लगे और कुछ समय बाद थक कर बैठ गए।

जब अर्जुन थक गए तत्पश्चात कृष्ण ने कर्ण को बुलाया और सोने को बांटने के लिए कहा, तो कर्ण ने बिना कुछ सोचे समझे गांव वालों को कह दिया के ये सारा सोना गांव वालों का है और वे इसे आपस में बांट ले। तब कृष्ण ने अर्जुन को समझाया के कर्ण दान करने से पहले अपने हित के बारे में नहीं सोचता। इसी बात के कारण उन्हें सबसे बड़ा दानवीर कहा जाता है।
ईसी तरह से डॉ राम कुमार सूद दानवीर कर्ण है उनके पास कोई भी कभी भी किसी भी वक्त जन भलाई के लिए चला जाए वह बिना सोचे समझे उसकी दिल खोलकर सहायता करते हैं फिर चाहे वह ब्लड बैंक सोसायटी हो रोटरी आई हॉस्पिटल हो सिविल हॉस्पिटल हो अन्नपूर्णा सोसाइटी हो शनि सेवा सदन हो वृद्ध आश्रम हो रोटरी क्लब हो या कोई अन्य संस्था वह दिल खोलकर दान करते हैं इतना ही नहीं कि वह संस्था गत ही दान करते हैं वह निजी रूप से भी जो भी जरूरतमंद उनके पास जाता है वह उसकी सम्मान सहित सहायता करते हैं।

इससे पहले भी डॉक्टर राम Blood Bank Society Palampur को एक एंबुलेंस के लिए 2010 में 3 लाख और 2018 में दूसरी एम्बुलेंस के लिए ₹7 लाख दे चुके हैं ।परंतु ऑक्सीजन तथा वेंटिलेटर तथा अन्य अत्याधुनिक सुविधाओं की एंबुलेंस की कमी पालमपुर में हमेशा खलती रही रहती थी क्योंकि पालमपुर से किसी भी सीरियस मरीज को चंडीगढ़ शिफ्ट करना बहुत ही कठिन कार्य होता था और इन सुविधाओं के अभाव में कई बार मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देते थे क्योंकि यह एंबुलेंस बहुत महंगी तथा आधुनिक है तथा इसमें ट्रेंड स्टाफ की आवश्यकता रहेगी और इसके रखरखाव में भी काफी खर्चा आएगा इसलिए इसकी इतनी अधिक कीमत होने तथा रखरखाव की दिक्कतों को देखते हुए ब्लड बैंक सोसायटी भी यह हिम्मत नहीं कर पा रही थी परंतु डॉक्टर राम के प्रोत्साहन से उत्साहित होकर ब्लड बैंक सोसायटी ने यह निर्णय लिया कि हम इस एंबुलेंस को चलाएंगे जिसके लिए डॉक्टर राम ने 2250000 का चेक ब्लड बैंक सोसाइटी को तुरंत दे दिया blood bank society Palampur खुद को  गौरवान्वित और उत्साहित महसूस कर रहे हैं कि अब वह है लोगों की बेशकीमती जाने बचाने में अपना सहयोग दे पाएंगे। किसी भी कठिन कार्य को पूर्ण करने के लिए किसी ना किसी महान व्यक्तित्व के मार्गदर्शन और उत्साह की आवश्यकता रहती है ब्लड बैंक सोसायटी को यह उत्साह मार्गदर्शन और प्रोत्साहन हमेशा से ही डॉक्टर राम सूद जी से मिलता रहा है। इसी तरह से अन्य संस्थाएं जो पालमपुर के आसपास कार्य कर रही हैं उनके लिए डॉक्टर राम सचमुच में भगवान राम से कम नहीं है क्योंकि उन्हें हमेशा यह उम्मीद रहती है की हमें घबराने की जरूरत नहीं है विचलित होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि हमारे सर के ऊपर डॉक्टर राम का हाथ है ऐसे दानवीर सज्जनों तथा महानुभावों का यह जन्म तो सफल रहता ही है परंतु लोगों की दुआओं से उनका अगला जन्म भी बहुत ही खुशहाल और संपन्न तथा सार्थकता से भरपूर रहता है ऐसा शास्त्रों में माना गया है पालमपुर की सभी स्वयंसेवी संस्थाएं तथा जरूरतमंद लोग हमेशा डॉक्टर राम सूद को दुआएं देते रहेंगे तथा ईश्वर से प्रार्थना करेंगे कि ईश्वर उन्हें स्वस्थ सार्थक दीर्घायु प्रदान करें।



Himachal fast TV भी डॉ राम सूद जी की स्वस्थ दीर्घायु की कामना करता है ताकि वह इसी तरह से लोग हित के कार्य करते रहें

Post a Comment

0 Comments

किसानों को हुआ भारी नुकसान,सुंडी रोग से गेहूं की पैदावार गिरी