Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शहीद राकेश सिंह के नाम से किया जाए ग्वालटिक्कर महेशगढ़ सड़क का नाम


बैजनाथ (रितेश सूद)
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव रिशव पांडव ने शहीद हुए राकेश सिंह के घर जाकर परिवार जनों को सांत्वना दी रिशव पांडव ने कहा कि शहीद राकेश सिंह जी के घर को गई सड़क की हालत बहुत ही खस्ता है। गाड़ियांँ चलने तो दूर लोगों को पैदल चलने में भी बहुत ही दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि एक और परिवार में मातम छाया हुआ है,और दूसरी तरफ सड़क की खस्ता हालत होना एक बेहद दुखदाई है। 
स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार की तरफ से कोई भी मदद मुहैया नहीं करवाई जा रही है । मात्र गड्ढों को भरने के लिए मिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्वालटिक्कर से महेशगढ़ सड़क का नाम शहीद राकेश सिंह के नाम से किया जाए,ताकि शहीद राकेश सिंह का नाम चलता रहे, रिशव पांडव ने सरकार ,स्थानीय विधायक और प्रशासन से अनुरोध किया है, कि जल्द से जल्द इस सड़क का टेंडर करवाकर इस सड़क का कार्य पूरा किया जाए, और इस सड़क का नाम शहीद राकेश सिंह मार्ग रखा जाएं, ताकि महेशगढ़  व आसपास गाँव के लोग अपने आप पर गर्व महसूस कर सके,उन्होंने कहा कि अगर शहीद के नाम पर सड़क का नाम रखा जाएगा,तो भविष्य में शहीद को आने वाली पीढ़ियां भी याद करेगी।

Post a Comment

0 Comments

मई माह में कोटी की चढ़ाई नहीं चढ़ पाया था ट्रेन सेट