Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बस और टिप्पर में जबरदस्त भिडंत 12 लोग हुए घायल

जोगिंदरनगर , जतिन लटावा
तहसील लडभडोल क्षेत्र में तैण के पास बस और टिप्पर में जबरदस्त भिडंत 12 लोग हुए घायल प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरवार को 12:30 के आसपास जब बैजनाथ से सांडापतन की और निजी बस जा रही थी तो अचानक बस और टिपर में जबदस्त भिडंत हो गई । 
घायलों की पहचान ऊटपुर और सांडापतन के रूप में हुई हैं जिसमे कुछ नन्ही बच्चीया भी घायल हुई हैं।वहीं टिप्पर चालक भी गंभीर घायल हुआ हैं।लोगों से मिली जानकारी के अनुसार जब अपने रूट पर निजी बस सांडापतन जा रही तो उसी दौरान इन दोनों में जबरदस्त भिडंत हो गई और सभी घायलों को तुरंत प्रभाव से 108 एम्बुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल लडभडोल लाया गया।
जहाँ तैनात डॉ अदिति अवस्थी ने घायलों का उपचार किया।वहीं डॉ अदिति अवस्थी ने बताया कि घायलों का उपचार किया गया हैं। शाम तक सभी घायलों को घर भेज दिया जाएगा।वहीं मोके पर लडभडोल तहसीलदार मेघना गोस्वामी ने घायलों का हाल चाल भी जाना।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पधर लोकेन्द्र  नेगी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही हैं।

Post a Comment

0 Comments