Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भालू ने पीछे से हमला कर युवक को किया घायल

छाम्ब गाँव निवासी विशाल सिंह की टांग, सिर और बाजू में आई खरोंचें

लांगणा ,  जतिन लटावा  
खड़ीहार पंचायत के छाम्ब गाँव निवासी विशाल सिंह राणा का भालू के द्वारा घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ है।जानकारी के अनुसार घायल युवक अपने घर से कुछ दूरी गतोत के जंगल के साथ अपनी बकरियां चरा रहा था तथा स्वयं नाले में पत्थर के ऊपर बैठा था कि अचानक भालू ने पीछे से हमला कर दिया। 
जिसके कारण उसकी टांग , बाजू और सिर में काफ़ी गहरी खरोंचें आईं। भालू के हमले होंते ही युवक के द्वारा शोर मचाने पर गाँव वाले भी घटनास्थल पर पहुंच गए। राकेश , बिटू ,गोल्डी आदि युवा उसे उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लांग णा ले गए।प्राथमिक उपचार देने के बाद डॉ अंकुश कुमार ने घायल युवक को सिविल अस्पताल जोगिंदर नगर को रैफर कर दिया।


Post a Comment

0 Comments

आखिरकार भुंतर हवाई अड्डे पर शुरू हुई हवाई सेवाएं