Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मणिमहेश यात्रा के दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले चालकों का लाइसेंस रद्द हो सकता है

                                    पुलिस लाइसेंस रद्द करने के लिए संबंधित आरएलए को भेजेगी

चम्बा,रिपोर्ट राकेश कुमार 

मणिमहेश यात्रा के दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले चालकों का लाइसेंस रद्द हो सकता है। भरमौर पुलिस रोजाना रात को चंबा-भरमौर एनएच पर नाके लगाकर शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले वाहन चालकों के चालान काट रही है।साथ में चालकों के लाइसेंस भी जब्त किए जा रहे हैं। पुलिस लाइसेंस रद्द करने के लिए संबंधित आरएलए को भेजेगी। इसी अभियान के तहत बुधवार रात को पुलिस टीम ने थाना प्रभारी हरनाम सिंह की अगुवाई में खड़ामुख और सुंकू की टपरी में नाका लगाया। इस दौरान नाके के दौरान गुजरने वाली हर गाड़ी की चेकिंग की गई। विशेष तौर पर चालकों की शराब मापक यंत्र से जांच की गई।

इस दौरान 13 वाहन चालक ऐसे पाए गए, जो नशे की हालत में गाड़ी चला रहे थे। इन चालकों के पुलिस ने चालान काटने के साथ उनके ड्राइविंग लाइसेंस भी जब्त कर लिए। इस बार यात्रा के दौरान मानवीय भूल के कारण किसी प्रकार की वाहन दुर्घटना न हो। इसके लिए पुलिस टीमें रोजाना रात को नाका लगाकर वाहन चालकों की जांच कर रही हैं। नशे की हालत में चालक किसी भी समय गाड़ी को दुर्घटनाग्रस्त कर सकता है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने इसकी पुष्टि की है।




Post a Comment

0 Comments

1500 किलोमीटर का सफर तय कर कहाँ पहुंची पुलिस