Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

महात्मा बुद्ध की स्मृति मैक्लोडगंज पहुंची

                    तिब्बती लोगों ने महात्मा बुद्ध की स्मृतियों को मैक्लोडगंज में जोरदार स्वागत किया

धर्मशाला, ब्यूरो रिपोर्ट

गुरुवार को महात्मा बुद्ध की स्मृतियां मैक्लोडगंज पहुंचाई गईं। श्रीलंका से एक बौद्ध भिक्षु दल ने महात्मा बुद्ध की स्मृतियों को मैक्लोडगंज लाया। गुरुवार सुबह साढ़े सात बजे के करीब श्रीलंका से 15 से 20 सदस्यों का बौद्ध भिक्षु दल कांगड़ा एयरपोर्ट पर स्मृतियों के साथ पहुंचा। 


तिब्बती समुदाय ने इस दौरान दल का बहुत प्यार किया। निर्वासित तिब्बती और बौद्ध भिक्षुओं ने कांगड़ा एयरपोर्ट से महात्मा बुद्ध की स्मृतियों को मैक्लोडगंज लाते समय सड़कों किनारे खड़े रहे और उनके स्मारकों को देखा। मैक्लोडगंज पहुंचने पर इन स्मृतियों को चुगलाखंग बौद्ध मठ में आम लोगों का दशनार्थ माना जाता है। 


स्मृतियों के दर्शनों के लिए बहुत से बौद्ध अनुयायी मैक्लोडगंज आए हैं। सूत्रों का दावा है कि इन स्मृतियों को तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा से मिलाकर दुनिया भर में जहां भी बौद्ध मठ हैं, वहां भेजा जाएगा।  



Post a Comment

0 Comments

 पाठशाला औहर में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का कैसा रहा दूसरा दिन