Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

प्राथमिक शिक्षकों ने दिया 15 दिन बाद ऑनलाइन काम बंद करने का नोटिस

             स्कूलों में ब्रॉडबैंड की सुविधा नहीं ,सरकार को इस फैसला पर दोबारा से विचार करना चाहिए

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्यरत प्राथमिक शिक्षकों ने 15 दिन बाद ऑनलाइन काम बंद करने का नोटिस दिया है। 

नोटिस में कहा कि तय समय में स्कूलों में ब्रॉडबैंड, सिम की सुविधा नहीं दी गई तो काम बंद कर दिया जाएगा। प्राथमिक शिक्षकों का शिक्षा निदेशालय में क्रमिक अनशन गुरुवार को भी जारी रहा। गुरुवार को जिला हमीरपुर के शिक्षक रजनीश कुमार, कुशल कुमार, राजेंद्र कुमार, विधि चंद और राजेश कुमार क्रमिक अनशन पर बैठे।प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष जगदीश शर्मा ने कहा कि ज्यादातर स्कूलों में टैबलेट खराब पड़े हैं। 


स्कूलों में ब्रॉडबैंड की सुविधा नहीं है। इंटरनेट चलाने के लिए शिक्षकों को सिम कार्ड मुहैया कराए जाएं। ऐसा नहीं किया गया तो प्राथमिक शिक्षक पूरे प्रदेश में ऑनलाइन काम बंद करेंगे। उन्होंने कहा कि विभाग को इसके लिए नोटिस दे दिया गया है। जगदीश शर्मा ने फिर दोहराया कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा, क्रमिक अनशन जारी रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा निदेशालय का पुनर्गठन किसी के भी हित में नहीं है। सरकार को इस फैसला पर दोबारा से विचार करना चाहिए।




Post a Comment

0 Comments

अब आदि हिमानी चामुंडा मंदिर के विकास में नहीं चलेगा कोई बहाना