Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हिमाचल की चोटियों पर बर्फबारी, शिमला में झमाझम बारिश

                                 तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और माैसम में फिर से ठंडक लाैट आई

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला सहित राज्य के कई अन्य भागों में गुरुवार शाम से रुक-रुककर बारिश का दाैर जारी है। चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई है। शिमला में शुक्रवार सुबह से झमाझम बारिश हो रही है।


 
इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और माैसम में फिर से ठंडक लाैट आई है। लोग फिर से गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हो गए हैं।पिछले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2-5 व ऊंची पहाड़ियों के अधिकतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। कुल्लू सहित लाहौल घाटी में मौसम लगातार खराब बना हुआ है। शुक्रवार सुबह भी रोहतांग दर्रा सहित ऊंची चोटियों में फाहे गिरे हैं। बीती रात के दाैरान सोलन में 39.0, घाघस 33.8, रायपुर मैदान 26.6, बिलासपुर 26.0, राजगढ़ 25.0, मैहरे बड़सर 25.0, बग्गी 22.9, पच्छाद 20.0, कुफरी 17.0, नेरी 17.0, स्लापड़ में 16.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

साथ ही शिमला, धर्मशाला, मंडी, सोलन, बिलासपुर और कुल्लू समेत कई क्षेत्रों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। ओलों से सेब फ्लावरिंग, गुठलीदार फलों, मटर समेत अन्य फसलों को नुकसान पहुंचा है। कटाई के बीच बारिश से गेहूं को भी क्षति हुई है। वहीं, शिमला में भारी बारिश के बाद टूटीकंडी में चीड़ का बड़ा पेड़ गिर गया है। इससे खलीनी-टूटीकंडी बाईपास पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। पेड़ गिरने से सड़क किनारे खड़ी तीन गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है। जानकारी के अनुसार दोपहर 1:00 बजे के करीब जलशक्ति विभाग के कार्यालय के सामने से पेड़ गिरकर पार्किंग की ओर गिरा, जिससे कई गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। 




Post a Comment

0 Comments