Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

29 को होगी डीएलएड की प्रवेश परीक्षा

                                                     1732 आवेदन रद्द, 15,609 अभ्यर्थी देंगे एंट्रेंस एग्जाम

काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान 

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 29 मई को सुबह के सत्र में दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट-2025 (डीएलएड-सीईटी-2024) का आयोजन करेगा।

 इस परीक्षा के लिए शिक्षा बोर्ड ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 87 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। यहां पर अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन सत्र 2025-27 के लिए 4 से 29 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। परीक्षा का संचालन प्रदेश में स्थापित परीक्षा केंद्रों में 29 मई को किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए 15,609 आवेदन मिले। 1,732 अभ्यर्थियों में से कुछ ने अधूरे फार्म भरे तो कुछ ने फीस जमा नहीं करवाई। इसके चलते इन आवेदनों को रद्द कर दिया है।


 रद्द किए फार्मों की जानकारी बोर्ड प्रबंधन ने वेबसाइट पर अपलोड कर दी है।इस बारे में स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि 29 मई को डीएलएड की प्रवेश परीक्षा के लिए बोर्ड ने तैयारियां पूरी ली हैं। अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बोर्ड ने अधूरे और बिना फीस के आए आवेदनों की सूची बेवसाइट पर अपलोड कर दी है। जिन अभ्यर्थियों ने निर्धारित तिथि तक शुल्क जमा करवाया है लेकिन उनका नाम बाहर किए अभ्यर्थियों की सूची में है, वे 24 मई तक बोर्ड कार्यालय में शुल्क जमा करवाने की रसीद दिखाकर रोल नंबर ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसके बाद किसी भी आवेदन पर बोर्ड की ओर से विचार नहीं किया जाएगा।




Post a Comment

0 Comments

बंगाणा में सेब की फसल बनी किसानों की नई उम्मीद