13 राज्यों के लोगों ने की थी शिकायत
सोलन,ब्यूरो रिपोर्ट
बद्दी पुलिस ने करोड़ों की साइबर ठगी में नालागढ़ से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। तीनों आरोपियों ने नालागढ़ में कुल 21 बैंक खाते खोल रखे थे और इनमें कुल 4.68 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है।
पुलिस ने इन संदिग्ध बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया है। साथ ही पांच मोबाइल नंबर व तीन ईमेल ब्लाॅक कर दिए हैं। पुलिस के अनुसार इनमें कई और आरोपी शामिल हो सकते हैं।पुलिस के अनुसार मामले में कुल 6.67 करोड़ रुपये की ठगी हुई है। इसमें बद्दी व नालागढ़ में स्थापित बैंकों से पैसों का लेनदेन हुआ। यह लेनदेन चेक, एटीएम, इंटरनेट बैकिंग व बैंक वाउचर के माध्यम से हुआ। इस पर 15 अप्रैल को नालागढ़ में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने अमृत पाल, फिरोज खान, जसप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया। आरोपी अमृत पाल नालागढ़ के रतयोड़ का रहने वाला है। इसके नालागढ़ के कुल 9 बैंक खाते विभिन्न बैंकों में पाए गए। इन बैंक खातों से लगभग 40 लाख रुपये का लेनदेन हुआ। इसी तरह फिरोज खान नालागढ़ के नवांग्राम का रहने वाला है और इसके विभिन्न आठ बैंक खातों में करीब 4 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है।
तीसरा आरोपी नालागढ़ के रतयोड़ निवासी जसप्रीत सिंह के कुल चार बैंक खातों में लगभग 28 लाख का लेनदेन हुआ।इसी मामले में हेल्पलाइन नंबर 1930 के माध्यम से 13 राज्यों से शिकायतकर्ताओं ने शिकायत दर्ज करवाई थी। साइबर क्राइम से संबंधित विभिन्न बैंकों में खोले गए लगभग 23 बैंक खातों का इस्तेमाल शेयर ट्रेडिंग, यूएस डीटीसीआर वाईपीटीओ इनवेस्टमेंट के नाम पर लोगों का पैसा धोखे से डलवाने में किया जाता था। मामले में अब तक कुल 6.67 करोड़ की ठगी का खुलासा हुआ है। सबसे ज्यादा लेनदेन बद्दी-नालागढ़ में स्थापित बैंकों के माध्मय से हुआ। उधर, एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने साइबर फ्रॉड में नालागढ़ से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में कई और आरोपी शामिल हो सकते हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं।
0 Comments