पूर्व विधायक ने मुख्यमन्त्री से माता के दर्शन करने का किया आग्रह
पालमपुर,रिपोर्ट नेहा धीमान
समाजसेवा में समर्पित इन्साफ संस्था ने स्थानीय पंचायत बडसर के सहयोग से शिखर पहाड़ी पर स्थित सिद्ध शक्ति पीठ माता आदि हिमानी चामुण्डा मन्दिर के रास्ते पर द्वितीय चर्ण में 50 ओर सोलर लाईटें लगाने का कार्य पूरा कर लिया ।
=इस पावन एवं पवित्र काम के लिए जहां विकास में जन सहयोग योजना के अन्तर्गत धन राशि स्वीकृत करने के लिए इन्साफ संस्था के अध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने उपायुक्त श्री हेम राज बैरवा जी का धन्यवाद किया वहीं दस किलोमीटर लम्बे इस मन्दिर को जाने वाले पैदल रास्ते पर इन लाईटों को मूर्त रुप देने लिए परियोजना अधिकारी हिम ऊर्जा श्री रमेश ठाकुर जी का आभार जताया है । इसी के साथ पूर्व विधायक ने कहा इस मन्दिर की दुर्गम यात्रा करते वक्त जहाँ श्रद्धालुओं के पसीने छूट जाते हैं वहीं इसी बडसर पंचायत के दो नौजवानो पूर्व उप प्रधान रहे श्री किशोर लाल व लाल चन्द ने वीस फुट लम्बी वज़न दार 50 सोलर लाईटों को नीचे से लेकर मन्दिर प्रांगण तक कितने चक्कर काट कर पहुँचाया।
काबिले तारीफ़ है। पूर्व विधायक प्रवीन कुमार के बताया कि इस जटिल एवं दुर्गम मार्ग पर इस काम को सिरे चढाने लिए संस्था इन दोनों नौजवान को सम्मानित करेगी । उन्होंने बताया कि यहाँ मन्दिर में माथा टेकने भारी संख्या में जाने वाले उन यात्रियों की ये मांग थी कि इससे पूर्व संस्था द्वारा जो सोलर लाईटें लगाई गई हैं। इनकी आपस में परस्पर दूरी ज्यादा है । कई जगहों पर अंधेरा रहता है। इसके बीच लाईटें लगनी चाहिए । इसलिए इस काम को श्रद्धालुओं की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूरा किया गया । इसी के साथ पूर्व विधायक ने माननीय मुख्यमन्त्री श्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू जी से आग्रह किया है कि यहाँ माता के दर्शन एवं वर्षों से निर्माणाधीन मन्दिर के कार्य का जरुर जायजा लें।
मन्दिर से थोड़ी ही दूरी पर हैली पेड बना है। जिसका वतोर विधायक निर्माण करवा कर हेलीकाप्टर सेवा शुरू करवाई थी । पूर्व विधायक ने कहा मुख्यमन्त्री के प्रवास से बहुत सी समस्याओं का समाधान हो जाएगा। परिणामस्वरूप इस मन्दिर को माता वैष्णो देवी मंदिर की तर्ज पर विकसित करने की कल्पना के चलते माननीय मुख्यमन्त्री द्वारा कांगड़ा को पर्यटन की राजधानी बनाने की घोषणा को वल मिलेगा। पूर्व विधायक ने दावे ओर विशवास के साथअगर वाक्य ही मुख्यमन्त्री जरा सी भी रुचि लेंगे तो यह मन्दिर जिला कांगड़ा का सबसे बडा धार्मिक पर्यटन उधोग बनकर उभरेगा !
0 Comments