कोई भी नुकसान होने की जानकारी नहीं
चम्बा,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में सुबह 10:44 पर धरती थरथराई है। चांजू काली माता मंदिर से 28 किलोमीटर के दायरे में 3.3 की तीव्रता से गए भूकंप के झटके से किसी भी नुकसान होने की जानकारी नहीं है।
मौसम के बदलते तेवर के बीच भूकंप का झटके ने लोगों को चिंताओं को जरुर बढ़ाने का काम किया है। उप मंडल अधिकारी चंबा प्रियांशी खाती ने बताया कि भूकंप के झटके से कोई भी जान या माल का नुकसान होने की जानकारी नहीं है।
0 Comments