Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आईएएस अधिकारी बने हिमाचल के आठ एचएएस

                                                 अब सरकारी विभागों में जल्द ही बड़ा फेरबदल भी संभव

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश के आठ एचएएस अधिकारी आईएएस कैडर में शामिल हो गए हैं। शुक्रवार को केंद्रीय कार्मिक विभाग ने इंडक्शन की अधिसूचना जारी की। अब सरकारी विभागों में जल्द ही बड़ा फेरबदल भी संभव है। 

आईएएस कैडर में आए अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। आईएएस के काडर में प्रमोशन के कोटे के तहत आठ सीटें खाली थीं। इंडक्शन को लेकर दो माह पूर्व शिमला में बैठक हुई थी। संघ लोकसेवा आयोग की टीम बैठक के लिए शिमला आई थी।आईएएस कैडर में शामिल हुए पांच एचएएस अधिकारी वर्ष 2006 और तीन वर्ष 2007 बैच के हैं। आईएएस काडर में आने के लिए अधिकारियों के सेवाकाल की उपलब्धियों को देखा गया है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक वर्ष की एसीआर का भी मूल्यांकन किया गया। 


आईएएस कैडर में शामिल अधिकारियों में मधु चौधरी वर्ष 2006 बैच, मनोज कुमार 2006 बैच, प्रभा राजीव भारद्वाज 2006 बैच, सतीश कुमार शर्मा 2006 बैच, आशीष कोहली 2006 बैच, जितेंद्र सांजटा 2007 बैच, वीरेंद्र शर्मा 2007 और हेमिस नेगी 2007 बैच के हैं।मधु चौधरी कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर की रजिस्ट्रार हैं, वहीं मनोज कुमार अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम के एमडी हैं। प्रभा राजीव कंट्रोलर प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी, सतीश कुमार निदेशक राजस्व प्रशिक्षण संस्थान जोगिंद्रनगर के पद पर हैं। आशीष कोहली निदेशक स्कूल शिक्षा हैं। जितेंद्र सांजटा बिजली विनियामक आयोग के सचिव हैं। वीरेंद्र शर्मा श्रमायुक्त और इलेक्ट्राॅनिक्स कारपोरेशन में प्रबंध निदेशक हैं। हेमिस नेगी एमडी प्राकृतिक खेती व मार्केटिंग बोर्ड का जिम्मा देख रहे हैं।




Post a Comment

0 Comments

आलू की गुड़ाई शुरू, किसानों ने बढ़ाई खाद की खरीद