अब कुल्लू-मनाली से जुड़ेगा स्पीति
लाहौल-स्पीति,ब्यूरो रिपोर्ट
लाहौल और स्पीति को कुंजुम दर्रा के रास्ते आपस में जोड़ने वाला ग्रांफू-काजा मार्ग सीमा सड़क संगठन ने सात माह बाद बहाल कर दिया है।
2023 में बीआरओ ने इसे 29 मई और बीते साल 15 मई को बहाल किया था। अब स्पीति घाटी के लोगों के लिए लाहौल, मनाली, कुल्लू के बीच सफर सुगम होगा। वहीं इस मार्ग के खुलने से स्पीति घाटी के पर्यटन को भी पंख लगेंगे। सीमा सड़क संगठन के लिए करीब 15,000 फुट ऊंचा कुंजुम दर्रा को जल्द बहाल करना कोई आसान काम नहीं था। बर्फ हटाने का अभियान हालांकि पूरा हो गया है लेकिन सीमा सड़क संगठन ने अभी तक इस रूट पर आधिकारिक तौर पर वाहनों की आवाजाही के लिए प्रशासन को एनओसी जारी नहीं की है।इसके बावजूद कुछ निजी वाहन कुंजम दर्रा होकर आवाजाही कर रहे हैं।
सीमा सड़क संगठन ने गुरुवार शाम को कुंजुम के रास्ते ग्रांफू-काजा सड़क बहाल कर दिया था। अब ग्रांफू-काजा सड़क पर शुरुआती दौर में फोर बाई फोर वाहनों के आवाजाही की अनुमति प्रशासनिक टीम के निरीक्षण और बीआरओ के एनओसी मिलने के बाद शुरू होगी। डीएसपी काजा अजय भारद्वाज ने बताया कि कुंजुम दर्रा के रास्ते ग्रांफू-काजा सड़क से बर्फ हटाकर वीरवार शाम को बीआरओ ने बहाल कर दिया है। कहा कि अब सड़क पर फोर बाई फोर वाहनों के आवाजाही प्रशासनिक टीम के निरीक्षण और बीआरओ के एनओसी मिलने के बाद होगी।
0 Comments