मामले पर एक-दो दिनों में हाईकोर्ट कोर्ट का फैसला आ सकता है
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में पावर कॉर्पोरेशन के मुख्य अभियंता विमल नेगी की मौत मामले में प्रदेश हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। न्यायाधीश अजय मोहन गोयल की अदालत में बुधवार को मामले की सुनवाई हुई।
मामले पर एक-दो दिनों में हाईकोर्ट कोर्ट का फैसला आ सकता है। ऐसे में अब मामला सीबीआई को साैंपा जाएगा या नहीं, इस पर संशय बना हुआ है। वहीं अदालत की अनुमति के बिना अब शिमला पुलिस इस मामले में चार्जशीट दायर नहीं कर पाएगी। कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी है। सरकार की ओर से अदालत को दो रिपोर्ट सौंपी गई हैं। एक अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह ओकार चंद शर्मा की प्रशासनिक जांच रिपोर्ट है तो दूसरी पुलिस की ओर से 134 पृष्ठों की फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट दी गई है। अदालत ने इन दोनों जांच रिपोर्ट को अपने रिकॉर्ड में रख लिया है।
वहीं, महाधिवक्ता ने अदालत से निवेदन किया है कि इस जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि अभी जांच चल रही है। सरकार ने इस मामले में एक एसआईटी गठित की है। डीजीपी की ओर से भी स्टेटस रिपोर्ट दायर की गई है। परिजनों ने सरकार की जांच पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अधिवक्ता ने कहा कि सरकार निष्पक्षता से जांच नहीं कर रही है। उन्होंने अदालत से इस मामले को सीबीआई को सौंपने की मांग की है। उन्होंने एसीएस की ओर से सौंपी गई रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की है। अदालत ने फिलहाल इस मांग को स्वीकार नहीं किया है। अधिवक्ता ने अदालत को बताया कि याचिकाकर्ता के पति विमल नेगी 10 मार्च से लापता थे।
0 Comments