सात जिलों में दो दिन ओलावृष्टि-अंधड़ का ऑरेंज अलर्ट
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश के कई भागों में एक सप्ताह तक बारिश का दाैर जारी रहने का पूर्वानुमान है। वहीं, सात जिलों के लिए दो दिन ओलावृष्टि व अंधड़ चलने का ऑरेंज अलर्ट है।
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से 24 व 25 मई के लिए ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी व शिमला जिले ओलावृष्टि व अंधड़ चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दाैरान हवाओं की रफ्तार 50-60 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है। अन्य जिलों में येलो अलर्ट है। 21 व 23 मई को भी कुछ स्थानों पर अंधड़ चल सकता है। अगले तीन दिनों के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान धीरे-धीरे लगभग 3-4 डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना है। उसके बाद अगले तीन दिनों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान धीरे-धीरे लगभग 2-3 डिग्री सेल्सियस गिरने के आसार हैं।
अगले पांच दिनों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान धीरे-धीरे लगभग 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ेगा। उसके बाद अगले कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान धीरे-धीरे लगभग 2 डिग्री सेल्सियस गिरेगा। माैसम विभाग के अनुसार 21 से 23 मई के दौरान राज्य के मध्य पर्वतीय, निचले व मैदानी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। जबकि 24 से 27 मई के दौरान इन क्षेत्रों कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने के आसार हैं। बीते 24 घंटों के दाैरान पालमपुर में 24.0, रायपुर मैदान 20.4, जोगिंदरनगर 8.0, सुजानपुर टिहरा 7.8, बैजनाथ 7.0, आरएल बीबीएमबी 4.8, ब्राह्मणी 3.2 व ओलिंदा में 2.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
0 Comments