आर्मी हेडक्वार्टर में थल सेनाध्यक्ष ने एक भव्य समारोह में उन्हें अवार्ड देकर सम्मानित किया
काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान
पूर्व सैनिक लीग खुंडियां के चेयरमैन और समाजसेवी रिटायर्ड कर्नल एमएस राणा को वेटरन्स अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया।
शुक्रवार को नई दिल्ली के आर्मी हेडक्वार्टर में थल सेनाध्यक्ष ने एक भव्य समारोह में उन्हें अवार्ड देकर सम्मानित किया।लीग के उपाध्यक्ष कैप्टन कर्म सिंह ने बताया कि यह पुरस्कार कर्नल राणा को रिटायरमेंट के बाद हिमाचल प्रदेश सहित बाहरी राज्यों के पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और उनके आश्रितों के लिए किए गए निस्वार्थ सामाजिक कार्यों और सेवा के लिए दिया गया है।
कर्नल राणा ने पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के पेंशन संबंधी लगभग 6 करोड़ रुपये से अधिक राशि सरकार से दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिसके कारण उन्हें पूर्व सैनिकों और पेंशनर्स का मसीहा भी कहा जाता है।इस उपलब्धि के लिए मेजर विजय सिंह मनकोटिया, वरिष्ठ भाजपा नेता रविंद्र कुमार रवि, हिमाचल पूर्व सैनिक लीग के प्रेसिडेंट कर्नल वाईएस राणा, खुंडियां पंचायत के प्रधान प्रताप सिंह सहित कई गणमान्य लोगों ने कर्नल एमएस राणा को बधाई दी है।
0 Comments