महिला की पहचान शीला देवी के रूप में हुई
मंडी,ब्यूरो रिपोर्ट
शहर में सड़क पार कर रही एक महिला को स्कूटी सवार ने टक्कर मार दी। इससे महिला जख्मी हो गई। महिला की पहचान शीला देवी के रूप में हुई है।
पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत में दुनी चंद निवासी गांव छयुड़ डाकघर पौड़ा कोठी, तहसील निहरी ने आरोप लगाया कि 10 मई को उनकी मौसी शीला देवी उनके घर आई थी।बीते रविवार को वह अपनी पत्नी लीला देवी और शीला देवी के साथ सेरी कोठी गाड़ी में जा रहे थे।
सुंदरनगर बस अड्डा के पास सामान खरीदने के लिए सड़क को पार कर रहे थे कि भोजपुर बाजार की तरफ से आ रहे स्कूटी चालक ने शीला देवी को टक्कर मार दी। आरोपी स्कूटी चालक की पहचान मंजुल गांव कलौहड़ के रूप में हुई है। डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
0 Comments