दीपक लहोरवी की अध्यक्षता मे फॉरेस्ट होटल सदर डलहौजी मे महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन
काँगड़ा,रिपोर्ट पंकज
गत शनिवार को जिला चम्बा के सदर डलहौजी में दीपक लहोरवी की अध्यक्षता मे फॉरेस्ट होटल सदर डलहौजी मे महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. इनके साथ राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुदेश सहोंतरा, राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव राकेश गिल. जिलाध्यक्ष अशोक गढ़वालिया. जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष सहोंतरा विशेष अतिथि के रूप से उपस्तिथ हुये।
सर्वप्रथम भगवान वाल्मीकि जी के चरणों मे प्रदेश अध्यक्ष ने ज्योति प्रज्वलित की. उसके बाद भगवान वाल्मीकि जी व बाबा भीमराव अम्बेडकर जी के चरणों मे सभी पदाधिकारियों ने पुष्प अर्पित किये.इस मौका पर स्थानीय वाल्मीकि सभा के प्रधान ने तबियत खराब होने के बाबजूद उपस्थिती दर्ज करवाई.बैठक का मुख्य उद्देश्य कि प्रदेश मे शीघ्र ही अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा हिमाचल का विस्तार करके मजबूत संगठन की नींव रखी जाये. इस मौका पर सदर डलहौजी से अरुण कुमार जी को प्रदेश उपाध्यक्ष. व संजीव कुमार को प्रदेश संगठन सचिव के पद पर नयुक्त करके मौका पर न्युक्ति पत्र दिये. दीपक लहोरवी ने अपने सम्बोधन मे संगठन की विस्तृत जानकारी दी ओर सभी को संगठित होने पर जोर दिया. वर्ना हमारा शोषण होता रहेगा. जिलाध्यक्ष अशोक कुमार ने युवाओं ओर महिलाओं को भी संगठित होकर समाज मे आ रही समस्याओं के विरुद्ध लड़ना होगा ओर युवाओं को नशे से दूर रहना होगा !
राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव राकेश गिल ने कहा कि अगर समाज को आगे बड़ना है तो अपने बच्चो को शिक्षा के क्षेत्र मे आगे लाना होगा.रोटी चाहे कम खाओ पर बच्चो की पढ़ाई पर ध्यान देना होगा.अंत मे राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुदेश सहोंतरा ने कहा की प्रदेश सरकार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले अनुसार वाल्मीकि समाज को पृथिक आरक्षण लागू करे. साथ ही सफाई कर्मचारियों के साथ हो रहे शोषण के मध्यनजर सफाई ठेका प्रथा को बंद किया जाये. इसके विरुद्ध देश व्यापी आंदोलन छेड़ा जायेगा.अंत मे स्थानीय वाल्मीकि सभा के प्रधान ने आये हुये सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद किया. इस मौका पर संजीव कुमार. अरुण अटवाल. अश्वनी कुमार. साहिल पामा.कार्तिक बैंस, अखिल मट्टू, रणजीत कुमार, कुलदीप गिल,अर्णव नाहर,सनी वेदी,टिंकू कुमार व आशीष बैंस आदि मुख्य रूप से उपस्तिथ थे।
0 Comments