सोलर लाइटों को भी बंद करने का आग्रह किया गया
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच हिमाचल प्रदेश सरकार ने सभी पंचायतों को जरूरी निर्देश जारी किए हैं।
इसके तहत हिमाचल के सभी गांवों में रात के समय सभी घरों की लाइट बंद रखने और स्ट्रीट लाइटों को काले कपड़े से ढकने को कहा गया है। इसी कड़ी में, उपायुक्त सोलन ने एहतियातन जिले की सभी पंचायतों को रात को लाइटों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। सोलर लाइटों को भी बंद करने का आग्रह किया गया।सरकार ने पत्र के माध्यम से ग्राम पंचायत प्रधानों, उप प्रधानों, पंचायत सदस्यों व पंचायत सचिवों को उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार सूचित किया है कि भारत व पाकिस्तान के बीच चल रही तनाव की स्थिति को देखते हुए सभी अपनी-अपनी पंचायतों में लोगों को अपने स्तर पर सतर्क रहने के निर्देश जारी करें।सोलर लाइटों के कनेक्शन को फिलहाल काट कर रखें या उनके ऊपर काला कपड़ा डालकर ढक लें, ताकि पंचायतों में पूर्णतया ब्लैकआउट हो सके। घर की लाइटों को भी रात के समय बंद करें। इसके अतिरिक्त समस्त लोगों को घर पर एक-एक मेडिकल किट तैयार करने के निर्देश भी जारी करें।
मेडिकल किट्स में कुछ दवाइयों, कपड़े, टार्च, कुछ पैसे, पानी की बोतल आदि जरूरी समान सुरक्षित तैयार रखें।सीमा पर मौजूदा संघर्ष के मद्देनजर, हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) ने जम्मू-पठानकोट-अमृतसर मार्ग पर यात्रियों की संख्या में उल्लेखनीय गिरावट देखी है। परिणामस्वरूप, एचआरटीसी सार्वजनिक सुरक्षा और सेवा दक्षता के हित में अपने परिचालन में आवश्यक समायोजन कर रहा है। एचआरटीसी ने निर्णय लिया है कि रात्रि के समय अमृतसर, जम्मू, कटरा और पठानकोट के लिए एचआरटीसी सेवाओं के संचालन की समीक्षा की जाएगी तथा स्थिति के अनुसार निर्णय लिया जाएगा। हालांकि, स्थानीय प्राधिकारियों की ओर से कानून व्यवस्था संबंधी लगाए गए प्रतिबंधों के अधीन, इन मार्गों पर नियमित समयसारणी के अनुसार दिन के समय बस सेवाएं चलाने का प्रयास किया जाएगा। एचआरटीसी ने इन मार्गों पर यात्रा करने की योजना बना रहे सभी यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपडेट रहें और अपनी यात्रा की योजना तदनुसार बनाएं।
0 Comments