युद्ध विराम होने के बाद मंदिरों में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने लगी
काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान
भारत-पाक के बीच सीज फायर होने के बाद अब कांगड़ा की शक्तिपीठों में श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी होने लगी है।
सोमवार को ज्वालामुखी मंदिर में 4,000, श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम में 1800 और कांगड़ा के बज्रेश्वरी मंदिर में 900 श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचे। चामुंडा मंदिर अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि युद्ध विराम होने के बाद मंदिरों में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने लगी है और लोग माता के दर्शन के लिए आने लगे हैं। मंदिरों में अभी भी सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पहले जैसे ही पुलिस बल तैनात है। साथ ही निर्धारित समय पर मंदिरों के कपाट खोल और बंद किए जा रहे हैं।
0 Comments