Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एचपीयू में स्थायी कुलसचिव की तैनाती के आदेश जारी

                                      गैर शिक्षकों के पदों की अटकी भर्ती प्रक्रिया के आगे बढ़ने की संभावना 

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश सरकार ने रविवार को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में स्थायी कुलसचिव की तैनाती के आदेश जारी कर दिए हैं। 

इससे विवि में 2020 और 21 में विज्ञापित किये गए गैर शिक्षकों के पदों की अटकी भर्ती प्रक्रिया के आगे बढ़ने की संभावना है।पूर्व में विवि के कुलसचिव रहे डॉ. विरेंद्र कुमार शर्मा ही नए पद के साथ कुलसचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारियों को पूरा कर रहे थे। ताजा आदेशों में वरिष्ठ एचएएस अधिकारी ज्ञान सागर नेगी को विवि के कुलसचिव के पद पर तैनाती दी गई है। तीन साल से खाली कुलपति के पद की तरह कुलसचिव के पद पर भी अतिरिक्त कार्यभार देकर रूटीन के काम निपटाए जा रहे थे।सरकार से विवि प्रशासन ने युक्तिकरण कर बहुत जरूरी पदों को भरने के लिए मंजूरी मांगी है।


 इसके आते ही अब स्थाई कुलसचिव भर्ती की प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकते है। वहीं शिक्षकों के हाल ही में विज्ञापित किये गए पदों की भर्ती प्रक्रिया के भी तय समय अवधि में पूरा होने में अब शायद ही कोई मुश्किल पेश आए।गैर शिक्षक संघ और ईसी और कोर्ट के सदस्यों ने मुख्यमंत्री के स्थाई कुलपति और स्थाई कुलसचिव की जल्द तैनाती की मांग को मुलाकात कर प्रमुखता से उठाया था। गैर शिक्षक कर्मचारियों को कुलसचिव की तैनाती के बाद अटकी पदोन्नति और मांगों के पूरा होने की उम्मीद भी जगी है।विवि के गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने माना कि उनकी स्थायी कुलसचिव की मांग के पूरा होने पर अब विवि में आम कर्मचारियों की मांगें पूरी होने की उम्मीद है।




Post a Comment

0 Comments

बरमाणा पुलिस ने 7.73 ग्राम हेरोइन के साथ किया था गिरफ्तार