Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एनएचएआई अधिकारी की पिटाई पर संज्ञान ले मानवाधिकार आयोग

                                                                  अविनाश राय खन्ना ने लिखा पत्र

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल भाजपा के पूर्व प्रभारी व पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने भट्ठाकुफर में पांच मंजिला भवन गिरने के मामले में एनएचएआई अधिकारियों की पिटाई पर संज्ञान लेने का आग्रह किया है।

उन्होंने मानवाधिकार आयोग को पत्र में लिखा कि एनएचएआई इंजीनियर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह का एक अनुरोध पत्र भेज रहा हूं, जिसमें एनएचएआई अधिकारी शिमला अचल जिंदल पर हुए क्रूर हमले में तत्काल हस्तक्षेप की आवश्यकता बताई गई है। जिसमें उपरोक्त तथ्य दिए गए हैं, जो लोक सेवक की ओर से कार्रवाई न किए जाने के कारण स्पष्ट रूप से मानवाधिकारों का उल्लंघन है। खन्ना ने इसका इसका संज्ञान लेने, कानून के अनुसार कार्रवाई करने तथा सरकार को निर्देशित करने का अनुरोध किया है। 




Post a Comment

0 Comments

कूड़ा एकत्रीकरण की तरह मार्गों में झाड़ू व नालियों की सफाई की भी व्यवस्था सुनिश्चित करे नगर निगम