Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जोगिंद्रनगर में मारंडा जा रही गाड़ी का एक्सीडेंट


जोगिंद्रनगर, जतिन लटावा

जोगिंद्रनगर के शनि देव मंदिर के पास मंगलवार सुबह मंडी की तरफ से आ रही गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। जानकारी के अनुसार इसमें कुल्लू का एक परिवार जो मारंडा के अस्पताल में आंखो के चेकअप के लिए जा रहा था। लेकिन जोगिन्द्रनगर के शनि मंदिर के पास गाड़ी पहाड़ से जा टकराई।
गाड़ी का अगला एक टायर फट गया तथा आगे के दोनों बैलून भी खुल गए। हादसा सुबह साढ़े छह बजे के करीब पेश आया। गाड़ी में पिता हरीराम, बेटे धर्म चंद को सिर में चोटें लगी हैं, जिससें दोनों को 8-8 टांके लगे हैं तथा साथ बैठी पत्नि सीती देवी, पोता निक्मिल व संदीप को मामूली चोटें लगी हैं।

परिवार कुल्लू के ढालपुर का रहने वाला है। डॉक्टर नीलम ने बताया की घायलों को उपचार दे दिया है।

Post a Comment

0 Comments